top of page

मेरी माँ ममता की देवी समान है जिनकी आंचल की छांव में हम अपने आप को सुरक्षित महसूस करते है

  • sangyanmcu
  • May 20, 2021
  • 2 min read

खुदा का दूसरा रूप है मां ममता की गहरी झील है मां वो घर किसी जन्नत से कम नहीं, जिस घर मै खुदा की तरह पूजी जाती



गुलशन यादव

mobile#8982339092 @gulshanyadav37


मेरी माँ बहुत प्यारी है। वे रोज सुबह घर में सबसे पहले उठ जाती हैं। घर के सब लोगों का ध्यान मेरी मां रखती हैं। वे दादा-दादी का पूरा ध्यान रखती हैं। पापा, मेरी और मेरी छोटी बहन की हर एक छोटी-बड़ी बातों की परवाह भी मेरी मां करती हैं। दादी कहती है कि मेरी मां घर की लक्ष्मी हैं। मैं भी मां को भगवान के समान मानता हूं और उनकी हर बात मानता हूं।


मेरी मां गरीबों और बीमारों की भी हर संभव मदद करती हैं, मेरी मां मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं। मैं जब कोई गलती करता हूं तब मां मुझे डांटती नहीं है बल्कि प्यार से मुझे समझाती हैं, जब मैं दुखी होता हूं तब मेरी मां ही मेरे मुरझाए चेहरे पर मुस्कुराहट लेकर आती हैं। उनके प्यार और ममतामयी स्पर्श को पाकर मैं अपने सारे दुख भूल जाता हूं। मेरी मां ममता की देवी समान है। वे मुझे और मेरी बहन को हमेशा अच्छी-अच्छी बातें बताती है। मेरी मां आदर्श हैं, वे मुझे सच के रास्ते पर चलने की सीख देती है, समय का महत्व बताती है, संस्कार सिखाती हैं। कहते है कि मां ईश्वर के द्वारा हमें दिया गया एक वरदान है जिसकी आंचल की छांव में हम अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं और अपने सारे गम भूल जाते हैं। मैं अपनी मां से बहुत प्यार करता हूं और भगवान को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे दुनिया की सबसे अच्छी मां दी है।


(लेखक मप्र में होशंगाबाद के शिवपुर से हैं। इन्होंने बी.यू. भोपाल से

ग्रैजुएशन किया है। वर्तमान में दैनिक भास्कर के स्थानीय संवाददाता है।)

Comments


bottom of page